Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 10, 2024

पांच दिन तक बच्चों ने सीखा मिलकर रहना, इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में देहरादून के आमवाला तरला, अंबेडकर कालोनी ननूरखेड़ा रायपुर रोड स्थित बाल भवन में बच्चों के लिए पांच दिवसीय शिविर का आज विधिवत समापन हो गया। ‘मिलकर रहना सीखो’ शिविर-2024 के माध्यम से बच्चों ने मिलकर रहना सीखा। अब घर जाकर शिविर के अनुभवों को बच्चे अपने दोस्तों से साझा करेंगे। आज समापन के दिन विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद बच्चों के हितार्थ पांच दिनों से चलाए जा रहे शिविर का समापन मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया। ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश के राजकीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 10 से 14 आयु वर्ग के जरूरतमंद एवम् अभावग्रस्त बच्चों के हितार्थ प्लेटफार्म उपलब्ध करती है। इस दौरान बच्चों में घर से अलग रहकर अपना दैनिक कार्य स्वयं करने की आदत विकसित होती है। बच्चे पारिवारिक माहौल से विरत होकर अपने साथियों संग मिलकर अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हैं। वहीं अपनी रीति रिवाज एवं बोली भाषा का आदान प्रदान भी करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शिविर के दौरान पूर्व प्रधानाचार्य आनन्दमणि सेमवाल की ओर से नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया गया। वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से डॉ. मीनाक्षी ने बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ सुनीता भट्ट ने बाल यौन शोषण पर जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक आशारानी पैन्यूली ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर टिप्स दिए। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी से हरीश चंद्र शर्मा ने आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रदेश कार्यालय भारत स्काउट गाइड के सौजन्य से बच्चों को खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गईं। भ्रमण के रूप में बच्चों को हिमालयन वेलनेस कंपनी, एफआरआई प्रकृति वैली स्कूल के अलावा राजभवन परिसर में अवलोकन के लिए ले जाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रकृति वैली स्कूल के संस्थापक राजीव बेरी तथा प्रधानाचार्य अनुज एस सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए। प्रकृति वैली स्कूल में परिषद के वरिष्ठ आजीवन सदस्य सम्मानित एसएस कोठियाल ने बच्चों को मेहनत से आगे बढ़ने के टिप्स दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राजभवन भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय का आशिर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे द्वारा कक्षा पांच की परीक्षा में अपेक्षित अंक प्राप्त न होने पर भी मेरे अभिभावकों द्वारा मुझे प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि बेटे परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। आत्मविश्वास एवम् परिश्रम से हम अपने अभीष्ट लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। केवल अंको के आधार अपना मूल्यांकन नहीं करना चाहिए। आगे बढ़ने के आत्मविश्ववास के साथ धैर्य एवम् परिश्रम आवश्यक है। गढ़वाल आयुक्त ने परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कार्पस फंड के लिए पांच लाख की सहयोग धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

निबंध प्रतियोगिता के परिणाम (सीनियर वर्ग)
प्रथम-उर्वशी, जनपद उत्तरकाशी
द्वितीय-अनुष्का, जनपद चमोली
तृतीय- सारिका, जनपद रुद्रप्रयाग
निबन्ध प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)
प्रथम- प्रिया, जनपद रुद्रप्रयाग
द्वितीय- मानवी, जनपद उधमसिंह नगर
तृतीय- अक्सा, जनपद उधमसिंह नगर
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग)
प्रथम- अभय खेतवाल, जनपद बागेश्वर
द्वितीय- विजय सिंह, जनपद बागेश्वर
तृतीय- दिव्यांशु, जनपद बागेश्वर
सांत्वना- आयुष, जनपद चमोली
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग)
प्रथम-प्रिया, जनपद रूद्रप्रयाग
अपने साथी को पहचानो
प्रथम- शुभम, जनपद रुद्रप्रयाग
द्वितीय- अंशिका, जनपद देहरादून
तृतीय- परविंद्र, जनपद रूद्रप्रयाग
सुलेख प्रतियोगिता
प्रथम- पावनी, जनपद बागेश्वर
द्वितीय-अभय, जनपद बागेश्वर
तृतीय-आदित्य, जनपद उत्तरकाशी (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विजेता बच्चों को आकर्षक उपहार के साथ ही मोमेंटो, प्रमाणपत्र और चेक वितरित किए गए। बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए पूर्व महासचिव बालकृष्ण डोभाल ने सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुस्तिका, आशारानी पैन्यूली ने पानी की बोतलें तथा वरिष्ठ सदस्य शकुंतला गोयल ने प्रत्येक बच्चे को कैप प्रदानगई। पांच दिवसीय आवासीय शिविर संचालन परिषद की महासचिव पुष्पा मानस के साथ ही संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बावला, उपाध्यक्ष मधु बेरी, महासचिव पुष्पा मानस, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य आशारानी पैन्यूली, केपी सती, आनन्द सिंह रावत, बाल कृष्ण डोभाल, कुसुम कुठारी, डॉ कुसुमरानी नैथानी, आनन्दमणि सेमवाल, मोहन सिंह खत्री, कविता दत्ता, स्वयंसेवी के रूप में योगम्बर सिंह रावत, मनजीत, राजा, मीनाक्षी और नियाशा आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page