Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 13, 2025

बच्चों में कोरोना की तीसरी लहर से खतरा कम, देश में एक लाख से कम नए संक्रमित, उत्तराखंड में मौत के आंकड़ों में खेल

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि तीसरी लहर बच्चों पर असर डालेगी, इसके कोई प्रमाण नहीं हैं।

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि तीसरी लहर बच्चों पर असर डालेगी, इसके कोई प्रमाण नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में किसी सर्वे से ऐसी बात नहीं निकली है। तीसरी वेव कब आ सकती है या बच्चों पर इसका क्या असर होगा, इसे लेकर अब तक कहीं डाटा ग्लोबल नहीं है कि बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे।
बच्चों में खतरे की संभावना कम
उन्होंने कहा कि बच्चों में ज्यादा खतरे के अभी तक कोई प्रमाण नहीं है। अब तक दुनिया में डाटा नहीं है कि बच्चों में सीरियस इंफेक्शन हो। बच्चों में गंभीर संक्रमण की संभावना नहीं दिख रही है। डॉ गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी जो बच्चे संक्रमित हुए वे हल्के ही बीमार पड़े। उन्होंने कहा कि नहीं लगता कि भविष्य में बच्चों में किसी गंभीर संक्रमण का खतरा देखने को मिलेगा।
भारत में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले
भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार नौ जून की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92596 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा हो गई है। इसे कम मामले 3 अप्रैल 2021 को दर्ज किए गए थे। उस दिन 89 हजार 129 नए मरीज सामने आए थे। यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण की दर 5 फीसदी के नीचे दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण 4.67 फीसदी दर्ज की गई।
2219 लोगों की मौत
वहीं अगर मृतकों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों की अवधि में 2219 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मृतकों की संख्या 353528 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या आज भी दैनिक मामलों से ज्यादा रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 62662 लोग वायरस के प्रकोप से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा हो गई है।
जारी है टेस्टिंग अभियान
भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 1231415 हो गई है। रिकवरी रेट जहां 94.55 फीसदी दर्ज किया गया तो मृत्यु दर गिरकर 1.22 फीसदी पर पहुंच गया है। ICMR के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 1985967 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 370193563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना से 13 मौत+53 पुरानी=कुल 66
उत्तराखंड में कोरोना से हो रही मौत में खेल जारी है। मंगलवार आठ जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना के अब तक की कुल मौत के आंकड़ों में कुल 66 मौत दर्ज की गई। यानी कि 53 मौत अलग से जोड़ी गई हैं। इनमें 40 मौत देहरादून, नौ मौत हरिद्वार और चार मौत पिथौरागढ़ जिले की हैं। ये मौत भी 20 अप्रैल से लेकर 31 मई तक की अवधि की हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए गए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में अर्जेस्ट किया जा रहा है। ऐसा लगातार 17 मई से किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।
हांलाकि उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। मंगलवार आठ जून को 546 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 13 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले सोमवार सात जून को 395 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। साथ ही मंगलवार आठ जून को 2717 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 322 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 50 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कुल एक्टिव केस 11885
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 11885 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 148 से घटकर 128 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 15 जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं। वहीं, अन्य दुकानों के लिए दिन तय किए गए हैं।
बढ़ी टीकाकरण की संख्या
यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार आठ जून को 438 केंद्र में 38993 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार सात जून को 467 केंद्र में 24432 लोगों को, रविवार छह जून को 321 केंद्रों में 31185 लोगों, शनिवार पांच जून को 407 केंद्र में 34497 लोगों को, शुक्रवार चार जून को 354 केंद्रों में 24941 लोगों को, गुरुवार तीन जून को 312 केंद्रों में 14506 लोगों को, बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं 18 साल से 44 साल वालों को टीकाकरण के स्लाट निजी अस्पतालों में ही मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में अभी स्लाट नहीं दर्शाए जा रहे हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में मंगलवार आठ जून को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 136, नैनीताल में 56, हरिद्वार में 69, उधमसिंह नगर में 41, चमोली में 23, बागेश्वर में 13, रुद्रप्रयाग में 16, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 88, पौड़ी में 7, टिहरी में 33, उत्तरकाशी में 8, चंपावत में 13 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6797 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 334965 हो गई है। इनमें से 310201 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6797 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.03 फीसद पहुंच गई है। वहीं देश की मौत की दर 1.21 है। रिकवरी 92.63 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 332 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 50 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड सोमवार सात जून को 395 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। रविवार छह जून को 446 नए कोरोना के संक्रमित, शनिवार पांच जून को 619 लोग, शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित, गुरुवार तीन जून को 589 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार दो जून को 1003 नए संक्रमित, मंगलवार एक जून को 981 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
128 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 128 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *