स्थानांतरण एक्ट के दुरुपयोग पर मुख्य सचिव गंभीर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की थी शिकायत

परिषद के नेताओं के मुताबिक, स्थानान्तरणों पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे के नेतृत्व में 22 जुलाई को मुख्य सचिव एसएस संधू से मुलाकात की थी। इस पर मुख्य सचिव ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो अगस्त को अपर मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों के सचिवों को पत्र जारी करते हुए विभिन्न विभागों में स्थानान्तरण एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की। साथ ही शीघ्र अग्रेत्तर विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रान्तीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि संघ के विभिन्न घटक संघों में गन्ना विभाग, निर्वाचन, बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण, आईटीआई, अर्थ एवं संख्या इत्यादि की ओर से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को अवगत कराया गया कि उनके विभागों में स्थानान्तरण एक्ट का सरासर दुरुपयोग कर वार्षिक स्थानान्तरण कर दिए गए। इसका संज्ञान लेते हुए परिषद के प्रान्तीय नेतृत्व ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की थी। इसके बाद 29 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मिला था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने अब अपर मुख्य सचिव से लेकर विभिन्न विभागों के सचिवों को पत्र जारी कर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पत्र का संज्ञान लेते हुए अपने प्रभाराधीन विभागों के संदर्भ में शीघ्र अग्रेत्तर विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किए गए। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने परिषद के समस्त घटक संघों से यह आह्वान किया गया है कि जिन-जिन विभागों में स्थानान्तरण एक्ट का दुरुपयोग कर स्थानान्तरण किए गए हैं, वह तत्काल उक्त पत्र का संदर्भ ग्रहण करते हुए अपने विभागीय सचिवों को लिखित में कार्यवाही के लिए अवगत कराएं। साथ ही इसकी सूचना परिषद को भी प्रदान करें। ताकि विभागाध्यक्षों द्वारा आदेश का अनुपालन न किए जाने की दशा में परिषद द्वारा अग्रिम कार्यवाही पर विचार किया जा सके। साथ ही परिषद ने स्थानान्तरण एक्ट के दुरुपयोग का संज्ञान लेने के लिए मुख्य सचिव का आभार प्रकट किया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।