लखनऊ खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई, कुछ देर मैच रहा बाधित, आपने कैमरा ऑन किया तो दिखा होगा ये नजारा
टाटा आईपीएल 2023 के चौथे दिन छठा मैच आज सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू हुआ और टीवी में मैच का प्रसारण नहीं आया। कारण भी पता नहीं चला। ऐसे में जो दर्शक जियो सिनेमा में मैच देख रहे हैं, उनमें से कई ने अलग अलग कैमरों का ऑप्शन का इस्तेमाल कर जो नजारा देखा, वो बेहद हंसी वाला था। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल मैदान में एक कुत्ता घुस गया। उसे भगाने में ग्राउंड्समैन को पापड़ बेलने पड़ गए। भूरे रंग का कुत्ता भी जिद्दी था। वह मैदान के इस छोर से उस छोर तक दौड़ लगाता नजर आया। काफी मशक्कत के बाद ही इस कुत्ते को मैदान से बाहर किया गया। कुत्ते ने कम से कम पांच से सात मिनट तक ग्राउंड्समैन को दौड़ा कर रखा। इस नजारे टीवी में दिखाई जा रही कमेंट्री के दौरान नहीं दिखाया गया, लेकिन कई दर्शकों ने ये नजारा जरूर देखा होगा। आइए हम बताते हैं कि उन्होंने इसे कैसे देखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कई कैमरों का है ऑप्शन
इस बार टाटा आईपीएल 2023 जियो सिनेमा में प्रसारित किया जा रहा है। इसमें दर्शकों के लिए एक नई बात ये है कि लाइव मैच के दौरान आप अपनी पसंद का कैमरा भी खोल सकते हैं। इस तरह के पांच कैमरों के विपल्प दर्शकों के लिए दिए गए हैं। इसमें एक कैमरे से ऊंचाई से मैदान का दृष्य देख सकते हैं, तो दूसरे कैमरे से आप स्टंप में बैट्समैन और विकेटकीपर की गतिविधियां देख सकते हो। यही नहीं, दूसरे कैमरे से बालर के एक्शन को देखा जा सकता है। इसी तरह करीब पांच कैमरों का आप्शन आपको मिलेगा और आप अपनी मनपसंद के हिसाब से किसी एक कैमरे को आन कर मैच का मजा ले सकतो हो। इसी तरह एक साथ कई भाषाओं में आपको कमेंट्री सुनने को मिल जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।