चारधाम यात्रा शुरू होते ही दिखी अव्यवस्था, केदारनाथ में अब तक चार लोगों की मौत, बीमार का पवनहंस ने हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही अव्यवस्था भी दिखाई देने लगी है। समय पर पर्याप्त इलाज न मिलने के चलते कपाट खुलने के तीन दिन के भीतर ही चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हेली कंपनी पवनहंस ने एक बीमार को रेस्क्यू कर केदारनाथ से फाटा हेलीपैड तक पहुंचाया।

आज दिनांक पवन हंस हेलीकॉप्टर कंपनी ने श्री केदारनाथ से एक बीमार आदमी को रेस्क्यू कर फाटा स्थित हेलीपैड पर पहुंचाया। उक्त यात्री कगा नाम राजू कोहली बताया गया है। जो कि हावड़ा कोलकाता निवासी है। वह कल शाम केदारनाथ में दर्शन के लिए गए थे। अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उनके साथियों ने बीमार को हेलीपैड पर पहुंचाया। इसके बाद पवन हंस के हेलीकॉप्टर से इमरजेंसी के तहत बीमार व्यक्ति को फाटा स्थित हेलीपैड पर सकुशल पहुंचा कर एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया।
अब तक हो चुकी है चार लोगों की मौत
केदारनाथ के कपाट खुले हुए तीन दिन ही हुए है और यहां पर चार श्रद्धालु दम तोड़ चुके है। पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है। यहीं कारण है कि बीच रास्ते में इलाज के अभाव में तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे है। गुजरात की रहने वाली 47 साल की सोनी छाया बेन की रास्ते में तबियत बिगड़ गई थी। इससे वह परिजनों के साथ सोनप्रयाग लौट आई। यहां से उन्हें रुद्रप्रयाग के जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा केदारनाथ पहुंची बुलंदशहर यूपी निवासी उर्मिला गर्ग (67) की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, जबकि दिलशा राम निवासी मध्य प्रदेश (67) की केदारनाथ में तबियत बिगड़ने से मौत हुई है। दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं केदारनाथ यात्रा पर आए प्रवीण सैनी (47 वर्ष) पुत्र रमेश सैनी निवासी गुड़गांव हरियाणा, केदारनाथ की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा थे। गौरीकुंड से एक किमी पहले पैर फिसलने के कारण वे लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। रेस्क्यू टीम ने जब तक उन्हें खाई से निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।