आइपीएल के दो मैचों के शेड्यूल में बदलाव, अब एक ही समय में होंगे दो मैच
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आइपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के टाइमिंग को लेकर बीसीसीआइ ने बड़ा बदलाव किया है। अब टूर्नामेंट के आखिरी दोनों लीग मैच भारत के समय के अनुसार रात 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चल रहे सीज़न के लीग चरण (08.10.2021) के अंतिम दिन होने वाले मैच दोपहर की बजाय शाम को खेले जाएंगे। दोनों मैच (SRH v MI और RCB v DC) एक साथ शाम 7.30 बजे IST से होंगे।
टूर्नामेंट अभी महत्वपूर्ण चरण में है, क्योंकि किसी भी टीम ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह सुरक्षित नहीं की है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास मंगलवार को प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका था, लेकिन शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार का मतलब ऋषभ पंत की टीम को अभी और इंतजार करना होगा। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने प्ले-ऑफ बर्थ को सुरक्षित कर सकती है। अगर वे अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराती हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।