ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्स के प्रमाण पत्र किए वितरित, नये स्किल्स सीखने का आह्वान

देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्स के प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से नये कौशल सीखने का आह्वान किया। समारोह में राज्य के पशु-पालन, मत्स्य पालन, कौशल विकास और रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि तकनीकों पर ज्यादा निर्भर होना सही नहीं है। छात्र-छात्राओं को तकनीकों का इस्तेमाल सिर्फ सहायता लेने के लिए करना चाहिए ताकी उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से वर्क बैलेंस करने को कहा ताकी छात्र-छात्राएं पढ़ाई को तनाव में न लें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से डिस्ट्रैक्शन से दूर रहने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और क्रिटिकल थिकिंग जैसे कौशल को सीखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही 16 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। समारोह का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के सहयोग से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में डाईट के प्रिंसीपल राम सिंह चौहान, कार्यक्रम समन्यवक ऋचा जुयाल, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम संयोजक शिवाशीष ढौंडियाल, सह संयोजक दीपक राणा और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनल मल्होत्रा और ईशिता उनियाल ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।