स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में कौशल विकास पाठ्यक्रमों का प्रमाणपत्र वितरण समारोह, 70 विद्यार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में युवाओं के कौशल विकास के लिए संचालित सीमित अवधि के रोजगारपरक पाठ्यक्रम के पांचवें बैच के छात्र-छात्राओं के लिए प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 70 विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए लघु कौशल पाठ्यक्रमों के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदि कैलाश सभागार में ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से संचालित रोजगारपरक पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसआरएचयू के सलाहकार प्रोफेसर एच.पी. उनियाल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन लघु पाठ्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ करते हुए डिप्लोमा स्तर तक ले जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपनिदेशक डॉ. राजीव बिजल्वान ने छात्रों एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को उन्नत कंप्यूटर कौशल, दस्तावेज निर्माण, डेटा विश्लेषण, परियोजना प्रबंधन, प्रशासनिक कार्य, कार्यालय संवाद तथा टीम कम्युनिकेशन में कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही इलेक्ट्रिशियन एवं प्लंबर जैसे तकनीकी कौशलों के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार हेतु तैयार किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम प्रबंधक नीलम पांडेय ने बताया कि आफिस असिस्टेंट सह कंप्यूटर आपरेटर (25), इलेक्ट्रिशियन सह प्लंबर (17) तथा आशा एम.सी.एच. (28) के लघु कौशल पाठधक्रमों को अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उन्होने बताया कि अब तक इन तीनों पाठ्घक्रमों के माध्यम से 500 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विवेक आनंद के संचालन में चले कार्यक्रम में उपनिदेशक नितेश कौशिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुनील खंडूरी, रविन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश रतूड़ी, अखिलेश गोस्वामी, अमृता, विकेश सेमवाल, शिवानी, पवनदीप, दिग्विजय बिष्ट, भावना, आयुषी, मंजीत, दीया आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



