जूम कॉल के जरिये 900 कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले सीईओ की आई शामत, अब उन्हें तत्काल प्रभाव से लंबी छुट्टी पर भेजा
जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले बेटर डॉट कॉम (Better.com) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा जा रहा है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वाइस ने ई-मेल के हवाले से कहा कि विशाल गर्ग की जगह चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रेयान कंपनी के रोजमर्रा के फैसले लेंगे और निदेशक मंडल (बोर्ड) को रिपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Better.com के बोर्ड ने लीडरशिप और कल्चरल एसेसमेंट के काम के लिए एक थर्ड पार्टी फर्म को भी जोड़ा है। गर्ग ने जूम के जरिये आयोजित वेबिनार के दौरान 900 से अधिक कर्मचारियों को अचानक से नौकरी से हटा दिया था। उन्होंने बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए अमेरिका और भारत में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। मकान मालिकों को आवास ऋण समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाली बेटर डॉट कॉम की स्थापना 2016 में हुई थी।
ये कहकर दिखाया था बाहर का रास्ता
एक वायरल वीडियो में निकाले गए कर्मचारी ने बताया कि मीटिंग शुरू होते ही कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने इसमें शामिल कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे एक बुरी खबर लेकर आए हैं। सीईओ ने कर्मचारियों से कहा कि वे एक बदकिस्मत समूह का हिस्सा है, अगर आप इस कॉल पर हैं तो आपको नौकरी से भी निकाला जा रहा है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।
सालाना छुट्टियों के समय बड़ा झटका
बता दें कि अमेरिका में यह समय सालाना छुट्टियों का समय है। ऐसे समय में पेशेवर काम की थकान मिटाने के लिए परिवार समेत घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं। कई लोगों ने इसके लिए बुकिंग भी करा दी थी। ऐसे समय में बेटर डॉट कॉम के कर्मचारियों को बुरा झटका लगा, जिसने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया है।
दुनिया भर में निर्णय की आलोचना
सोशल मीडिया पर न केवल उन कर्मचारियों ने सीईओ विशाल गर्ग को खरी-खोटी सुनाई जो निकाले गए थे, बल्कि इस निर्णय पर दुनिया भर के लोग हैरान थे और प्रतिक्रियाएं देकर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। इस छंटनी का शिकार एक कर्मचारी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें उसे आंसू पोंछते हुए जूम कॉल पर छंटनी की पूरी कहानी बयां की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।