ट्रैक्टर मार्च में अराजकता को केंद्र जिम्मेदार, झंडा फहराने वाला है बीजीपी का आदमी, सीएम का बयान गैर जिम्मेदाराना
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के ट्रैक्टर मार्च में हुई अराजकता के लिए पूरी रह से केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 60 दिनों से लाखों किसान शांतिपूर्ण तरीके से देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश में मौका नहीं मिलने से मोदी सरकार इसी बात को लेकर परेशान थी। ऐसे में ट्रैक्टर मार्च में अराजक तत्वों को घुसा कर और सुनियोजित तरीके से हिंसा की वारदातें व लाल किले की घटना को अंजाम दे कर मोदी सरकार ने किसान आंदोलन को बदनाम करने का अवसर पैदा कर ही लिया।
कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि लाल किले में झंडा फहराने वाले का सच अब पूरी दुनिया जान चुकी है। इसलिए अब भी मोदी सरकार को देश के किसानों की भावनाओं को पहचान कर किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की घोषणा कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसे झंडा फहराने का सूत्रधार माना गया, वह दीप सिद्धू भी भाजपा का निकला।
कुम्भ में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना
सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा कि कुम्भ में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाएगा और हरिद्वार को हुवान व मरकज नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले की राज्य सरकार पूरी तैयारी नहीं कर पाई है। इसलिए सरकार की मंशा है कि लोग कुम्भ में कम से कम आएं और इसके लिए ठीकरा कोरोना पर फोड़ा जा रहा है।
धस्माना ने कहा कि जिस कुम्भ की तैयारी में चार हजार करोड़ रुपया खर्च होने था। उसको त्रिवेंद्र सरकार चार सौ करोड़ में निपटा रही है। इसी से सरकार की तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा जहां तक कोरोना संक्रमण का प्रश्न है तो पहले मुख्यमंत्री इस बात का जवाब दें कि उन्होंने जब उत्तराखंड में 25000 संक्रमित होने व 500 लोगों की जान जाने की भविष्यवाणी अप्रैल में ही कर दी थी तो 96 हजार संक्रमित कैसे हो गए। 1635 लोगों की जान क्यों चली गयी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मरकज व हुवान वाला बयान भी बेहद गैर जिम्मेदाराना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।