होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगी अच्छी खबर, चार फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर मिलने वाली है। कर्मचारियो के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। कर्मचारियों को सरकार पर उम्मीद है कि होली से पहले इस पर फैसला हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, एक मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए हाइक पर मंजूरी मिलने के आसार है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में एरियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दे दिया जाएगा। कर्मचारियो को उम्मीद है कि महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपको बता दें कि अगर सरकार ऐसा करते हैं तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 38 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर सरकार 4 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी देती है तो बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगी। यदि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों को हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।