मना रहे पीएम मोदी का जन्मदिवस, राहुल गांधी को भी कोसना नहीं भूले
देहरादन के आइआरडीटी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों की ओर से विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलन व वन्दे मातरम के गायन के साथ की गई। कैबैनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार की जमकर तारिफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गत आठ वर्षों से नित्य नए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी का भला कर रही है। फिर चाहै देश भर में शौचालय निर्माण करने की बात हो या फिर देश में नई शिक्षा नीति लागू करने की बात हो। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हताश है, निराश है और सत्ता ना मिलने से परेशान है। उन्होंने राहुल गांधी की ओर से की जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया। कहा कि कांग्रेस के युवराज जो पहले टूटी-फुटी, बची कुची कांग्रेस को जोडे़, फिर कहीं जाकर देश जोड़ने की बात करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा संगठन महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, संत ललिलानंद महाराज जी, राजपुर विधायक खजानदास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, दर्जाधारी विश्वास डाबर, बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल जी ने भी अपने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक सक्सेना ने की। कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश उत्तराखंड भाजयुमो के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और सह संयोजक अरविंद जैन रहे। कार्यक्रम् की समाप्ति में संयोजक सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारने पर समस्त प्रबुद्धजन अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में डॉक्टर्स, इन्जीनियर्स, एडवोकेटस, सीए, उद्योगपति, रिटायर्ड सैन्याधिकारी, पिटायर्ड प्रिन्सीपल्स, संत समाज के साथ ही वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।