Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 15, 2024

सादगी से मनाएं न्यू ईयर, हुड़दंगियों से निपटने को पुलिस तैयार, जानिए क्या है प्रतिबंधित, देखें मसूरी का रूट प्लान

देहरादून पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के मद्देनजर हुड़दंगियों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही मसूरी में लोगों की भीड़ की संभावना के मद्देनजर रूट प्लान भी तैयार किया गया है।

नए साल की पूर्व संध्या को सादगी से मनाएं। सड़कों पर भीड़ की या फिर सामूहिक डांस पार्टी की तो पुलिस का डंडा चलेगा। ऐसे में घरों पर ही नए साल का आनंद उठाइए। देहरादून पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के मद्देनजर हुड़दंगियों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही मसूरी में लोगों की भीड़ की संभावना के मद्देनजर रूट प्लान भी तैयार किया गया है। ये रूट प्लान देहरादून शहर और मसूरी दोनों के लिए है। इस पर भी नजर जरूर डाल लें।
जिलाधिकारी देहरादून की अपील
देहरादून के जिलाधिकारी ने देहरादून के लोगों से अपील की है कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत नव वर्ष की पूर्व संध्या को अपने घरों पर रहकर ही सादगी से मनाएं। साथ ही उन्होंने कोरोना के नियमों का पालन करने की भी लोगों से अपील की है।
35 मिनट कर सकते हैं आतिशबाजी
प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट किया गया है कि नए वर्ष के स्वागत में प्रदेश के छह शहर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर व काशीपुर में केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति है। साथ ही इसकी अवधि भी मात्र 35 मिनट है। इन्हें जलाने के लिए 31 दिसंबर की रात्रि 11:55 बजे से एक दिसंबर साढ़ें 12बजे तक की अवधि निर्धारित की गई है।
होटलों, रेस्टोरेंट में सामूहिक डांस पार्टी प्रतिबंधित
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव स्पष्ट कर चुके हैं कि होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न में सामूहिक डांस पार्टी नहीं होगी। यानी यहां सादगी के ही नए साल का आयोजन हो सकता है। ऐसे में होटलों में नए साल के आगमन को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखकर सादे समारोह में ही मना सकते हैं। साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि डीजे लगाकर सामूहिक नृत्य करना मना है। यानी न डांस पार्टी होगी। न धमाल होगा। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि नियमों का अनुपालन नहीं होता तो व्यक्तिगत रूप से होटल स्वामियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जाएगी।
पुलिस ने की तैयारी
नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के अधिकारियों की बैठक कर नववर्ष के अवसर पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ाई से पेश आने को कहा। स्पष्ट किया कि गाड़ियों में डीजे इत्यादि का प्रयोग कर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर निगाह रखने व कार्रवाई के लिए सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल वैन तैनात रहेंगी। उन्होंने बाहर से आने वाले पर्यटकों को निर्धारित रूट प्लान के हिसाब से ही गणतव्य की ओर जाने दिया जाए।
होटल, बार व रेस्टोरेंट में सामूहिक आयोजन पर रोक
एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थानों, होटलों, बार, रेस्टोरेंट आदि में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित न करने संबंधित प्रशासन के आदेशों का सभी थाना प्रभारी कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।


देहरादून को छह जोन 11 सेक्टर में बांटा
देहरादून नगर क्षेत्र को 6 जोन तथा 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक तथा सेक्टर में प्रभारी अधिकारी के तौर पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है। जोन प्रथम के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर होगे। जिनका क्षेत्र थाना कोतवाली व बसंत विहार होगा। जोन द्वितीय के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला होगे। जिनका क्षेत्र थाना डालनवाला व राजपुर होगा। जोन तृतीय के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर होगे। जिनका क्षेत्र थाना पटेलनगर व क्लेमनटाउन होगा। जोन चतुर्थ के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होगे। जिनका क्षेत्र थाना मसूरी व कैण्ट होगा। जोन पंचम के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी होगे। जिनका क्षेत्र नेहरूकालोनी व रायपुर होगा। जोन षष्टम के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर होगे। जिनका क्षेत्र थाना प्रेमनगर होगा।
मसूरी जाने और वापस आने के लिए रूट प्लान
-रुड़की व सहारनपुर की ओर से से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैन्ट ज्यूड चौक, कमला पैलेस, बल्लुपुर चौक, कैन्ट पोओ तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस चौकी, गुच्चु पानी तिराहा, जौहड़ी गाँव तिराहा, मसूरी रोड़, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जाएंगे।
-मसूरी से रुड़की व सहारनपुर जाने वाले वाहन मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, साँई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रांसिग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नं 06 जोगीवाला, हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रिस्पना, आईएसबीटी से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
-पौंटा साहिब व विकासनगर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन विकासनगर, प्रेमनगर, बल्लुपुर फ्लाईओवर के नीचे से, कैन्ट पोओ0 तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस चौकी, गुच्चु पानी तिराहा, जौहड़ी गाँव तिराहा, मसूरी रोड़, कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
-मसूरी से पौंटा साहिब व विकासनगर जाने वाले वाहन मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, साँई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी0पार्क, सहस्त्रधारा क्रांसिग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नं 06 जोगीवाला, हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रिस्पना, आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सैन्ट ज्यूड चौक, बल्लुपुर, प्रेमनगर से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे ।
-ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट तिराहा, थानो, थानो रोड़, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, पुलिया नं0 06, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, साँई मन्दिर, मसूरी डायवर्जन, मसूरी रोड, कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
-मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, साँई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नं 06 जोगीवाला चौक, हरिद्वार रोड़ से अपने गंतव्य की ओर ।
-हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहन हरिद्वार, नेपाली फार्म तिराहा, भानियावाला, पीएनबी तिराहा भानियावाला, थानो रोड़, थानो, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, पुलिया नं 06 लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, साँई मन्दिर, मसूरी डायवर्जन, मसूरी रोड़, कुठाल गेट, मसूरी को जाएंगे।
-मसूरी से हरिद्वार जाने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड़, साँई मन्दिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, लाडपुर तिराहा, पुलिया नं 06, जोगीवाला चौक, हरिद्वार रोड़ से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे ।
नोट –नव वर्ष की पूर्वसंध्या व नव वर्ष के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31 दिसंबर 2020 से 01जनवरी 2021 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी ।
मसूरी आने वाले वाहनों के सम्बन्ध में ट्रैफिक प्लान
-देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को जो किंग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ जायेंगे। उनके वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग ( नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड ) पर एवं कैम्पटी स्टैण्ड MDDA पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा।
-लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर MDDA पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे।
-यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्पटी स्टैण्ड पर MDDA पार्किंग फुल हो जायेगी तब प्लान नं0 B के मुताबिक छोटे वाहनों को किंक्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे, एवं बडे वाहनों को किंक्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे।
-यदि पिक्चर पैलेस पर MDDA पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब प्लान C के मुताबिक वाहनों को किंक्रेग से बडे मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे । किंक्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा ।
-लाईब्रेरी से किंक्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर बैवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा । इस प्लान को विशेष परिस्थिति में ही इस्तेमाल किया जायेगा, क्योंकि हाथीपावं वाला मार्ग काफी सुनसान मार्ग है ।
नोट- उपरोक्त मसूरी यातायात प्लान नं0 D केवल वन वे रहेगा, यह केवल मसूरी आने वाले वाहनों के लिए है ।
मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिये यातायात प्लान
-मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंक्रेग से जेपी बैण्ड व जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा जो कि वन वे रहेगा।
-पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ को भेजा जायेगा ।
-लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा ।
-धनोल्टी / बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की तरफ भेजा जायेगा ।
मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के पार्किंग स्थल
नगर पालिका / MDDA एवं प्राईवेट कार पार्किंग की व्यवस्था
-पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर तथा नगर पालिका पार्किंग।
-कम्पनी गार्डन रोड़ पर
-लाईब्रेरी स्थित MDDA की पार्किंग
-नगर पालिका जाने वाले सड़क पर
-पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड
-कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड
-SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस
-विकास होटल पार्किंग कुलड़ी
-MDDA पार्किंग लण्ढोर
-आवश्यकता पड़ने पर निम्न मार्गों पर पुलिस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था में ऑन स्ट्रीट पार्किंग करायी जा सकती है।
-जीरो प्लाईंट से कैम्प्टी रोड़ पर बांयी ओर
-टिहरी बस स्टैण्ड पर
-कैमल बैक रोड़ पर दाहिनी ओर
-हिमालय क्लब नगर पालिका रोड़ पर
-मसूरी मार्डन स्कूल

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page