दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआइ ने भेजा समन, शराब नीति को लेकर कल होगी पूछताछ

सीबीआइ द्वारा तलब किए जाने पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें भी कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘आज का भगत सिंह’ बताया। उन्होंने कहा कि यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस मामले में किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है। सियासी दुश्मनी के चलते मनीष सिसोदिया को इस मामले में घसीटा गया है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पिछले महीने एनडीटीवी टाउनहॉल में केंद्र सरकार को चुनौती दी थी कि अगर सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत हैं को उन्हें गिरफ्तार करें। वहीं, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा था कि घोटाला क्या है? सीबीआइ को मनीष पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला। अगर कोई घोटाला है तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते? सिर्फ इसलिए कि भाजपा कहती है कि भ्रष्टाचार है, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां भ्रष्टाचार हो रहा है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Acha lag raha hai jaan kar ki BJP darr Rahi hai opposition se.