सावधानः कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके लोग भी फैला सकते हैं कोविड का डेल्टा वैरियंट, अध्ययन में किया गया खुलासा
यदि आपने कोरोना की टीका लगवा लिया है, तब भी मास्क लगाना जरूरी है। साथ ही शारीरिक दूरी और अन्य कोरोना के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। क्योंकि, ऐसे लोग भी कोरोना के संवाहक बन सकते हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 621 लोगों पर चली साल भर की लंबी स्टडी के बाद यह खुलासा सामने आया है। द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज मेडिकल जर्नल में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टडी में ऐसे 621 लोगों को शामिल किया गया था, जिनमें कोविड के हल्के लक्षण थे। वैज्ञानिकों ने स्टडी में पाया कि टीकाकृत होने के बावजूद उनमें संक्रमण की दर चरम पर थी।
स्टडी में यह भी पाया गया कि टीकाकरण करा चुके 25 फीसद लोगों के संपर्कों में आए लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि बिना टीका लगवाए लोगों के संपर्क में करीब 38 फीसद लोग संक्रमित हुए। स्टडी में यह भी सामने आया है कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया था, उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए। जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाए थे, उनके संपर्क में आए संक्रमितों की स्थिति ज्यादा खराब रही और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
स्टडी में कहा गया है कि सिर्फ टीकाकरण से ही डेल्टा वैरिएंट संक्रमण से नहीं बचा जा सकता है। हालांकि, स्टडी में कहा गया है कि वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण का असर कम हो जाता है और यह खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंच पाता है। लंदन के इम्पीरियल कॉलेज के प्रोफेसर अजीत ललवानी ने इस स्टडी का सह नेतृत्व किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।