सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीगः डीसीए चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और डीसीए उधम सिंह नगर B ने जीते मुकाबले

जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के शनिवार को हुए मुकाबलों में डीसीए चंपावत, डीसीए हरिद्वार, डीसीए पिथौरागढ़ और डीसीए उधम सिंह नगर B ने अपने मुकाबले जीत लिए। पहला मैच डीसीए हरिद्वार व डीसीए चंपावत के बीच खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टॉस डीसीए हरिद्वार ने जीता तथा क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। चंपावत ने 31.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें डीसीए चंपावत की ओर से पीयूष सिंह ने 26 (21) दीपचंद 18 (32)तथा लोकेश सामंत ने 15 (37)रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए हरिद्वार की टीम 26.4 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें अंसल 14(44) रन,हिमालय पूरी 13(17) रन बनाए। डीसीए चंपावत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप सिंह 8.4 ओवर 13 रन देकर 05 विकेट, अनुपम शुक्ला 8 ओवर 23 रन देकर 2 विकेट तथा हर्ष राणा ने 06ओवर में 8 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। डीसीए चंपावत ने मैच 75 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयुष क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ग्राउंड में डीसीए हरिद्वार A का मुकाबला डीसीए टिहरी के बीच के बीच खेला गया। टॉस डीसीए टिहरी ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए टिहरी की पूरी टीम 35.2 ओवर में 104 रन ही बना पाई। इसमें लव कुश 51(74) प्रणव गुसाईं 14(21) बॉल सूर्यमणि ने 10(44) पर बनाएं। डीसीए हरिद्वार की ओर से गेंदबाजी में अंकित रहाल 8.2 ओवर 20 रन 2 विकेट, सुजात मलिक ने 8 ओवर 9 रन 3 विकेट, कार्तिक दीक्षित ने 9 ओवर 33 रन 3 विकेट तथा ध्रुव प्रताप सिंह ने 6 ओवर 22 रन 2 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए हरिद्वार की टीम ने 17.4 ओवर में 107 रन 04 विकेट के नुकसान पर प्राप्त किया। इसमें दक्ष अरोड़ा ने नाबाद 49 (49), श्रीजन राय 26(37), कार्तिक दीक्षित नाबाद 12(05) रन बनाए। डीसीए टिहरी की ओर से गेंदबाजी में कृष्णा राणा ने 3.4 ओवर में 30 रन देकर 03 विकेट तथा विपीन अधिकारी में 7 ओवर 31 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। डीसीए हरिद्वार ने मैच 6 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा मैच मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल (MAMS)में खेला गया। इसमें डीसीए रुद्रप्रयाग और डीसीए पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। इसमें टॉस डीसीए पिथौरागढ़ ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए रुद्रप्रयाग की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 154 रन ही बना सकी। इसमें प्रियांशु कथैत 51(88), प्रियांशु पवार 32 (66), आदित्य काला 27(48) रन बनाए। गेंदबाजी में डीसीए पिथौरागढ़ की ओर से ऋषि दत्त में 7.5 ओवरों में 23 रन देकर 04 विकेट, साहिल रावत 10 ओवर 42 रन 02 विकेट तथा विशाल जोशी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए पिथौरागढ़ की टीम ने 37.1 ओवरों में 155 रन 06 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल की। इसमें विलास जोशी 51(59), साहिल रावत 38 (39), रोहित मेहता 18(39)बनाए। तथा डीसीए रुद्रप्रयाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य काला ने 10 ओवर 36 रन में 2 विकेट तथा अंशुल राणा ने 35 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। डीसीए पिथौरागढ़ यह मैच 4 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौथा मैच देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मैदान में डीसीए उधम सिंह नगर B और डीसीए नैनीताल A के बीच खेला गया टॉस डीसीए उधम सिंह नगर B ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया। डीसीए उधम सिंह नगर B 45.1 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें क्षितिज रावत ने 39(53), अर्जुन पी सिंह 37(57) तथा सार्थक रावत ने 18(39) रन बनाए। डीसीए नैनीताल A के गेंदबाजों की ओर से अर्जुन पी सिंह 10 ओवर 38 रन देकर 5 विकेट, परगट सिंह 9.1 ओवर 18 रन देकर 2 विकेट तथा विजय 10 ओवर 18 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए नैनीताल A की पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रन ही बना सकी। इसमें पी रावत 57 (118), गर्वित अधिकारी 22(73)तथा नीरज ने 12(14)रन बनाए। गेंदबाजी करने उतरी डीसीए उधम सिंह नगर B के गेंदबाजों में रवि सिंह ने 9.1 ओवर में 18 रन देकर 04 विकेट, कार्तिक तिवारी 8 ओवर में 21 रन देकर 02 विकेट तथा भविष्य 7 ओवर में 31 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। डीसीए उधम सिंह नगर B ने मैच 29 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि मैच के दौरान आयुष क्रिकेट अकादमी में CAU के सचिव महिम वर्मा, मेम्बर CAU विवेक वर्मा, राजवीर भंडारी, डीसीए हरिद्वार के सचिव इन्द्रमोहन बर्थवाल, अध्यक्ष डीसीए टिहरी राजेंद्र बिष्ट, रघुवीर सजवान तथा यश जैन आदि मौजूद रहे। मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल (MAMS)में डीसीए रुद्रप्रयाग के सचिव अरूण तिवारी, शीतल सिंह, विपिन जोशी व श्री अभिषेक चौहान तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के ग्राउंड में कोऑर्डिनेटर धनपाल खरोला, अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।