किट्टी के नाम पर एक दर्जन लोगों को लगाया चूना, हड़प ली करीब 15 लाख की रकम, मुकदमा दर्ज
देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में किट्टी के नाम पर दस से अधिक लोगों से धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब 14 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देहरादून में किट्टी की रकम की धोखाधड़ी के लगातार मामले सामने आने के बाद भी लोग कुछ ही समय के भीतर ज्यादा रकम कमाने के झांसे में फंसते जा रहे हैं। किट्टी चलाने वाले पहले रकम को दोगुना और तीन गुना करने का झांसा देते हैं। जब रकम वापस करने की बात आती है तो टालने लगते हैं। या फिर घर और दफ्तर में ताला लगाकर चंपत हो जाते हैं।
ऐसे ही एक मामला फिर डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है। विकास लोक लेन नंबर छह रायपुर निवासी राजेश कुमार ने डालनवाला कोतवाली में तीन के खिलाफ किट्टी की रकम हड़पने का आरोप लगाया। कहा गया कि नवीन कुमार, कुसुम पाल, सुनीता पाल ने किट्टी के नाम पर धोखाधड़ी कर उसके साथ ही दस अन्य लोगों के करीब 14 लाख 70000 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने ओल्ड डालनवाला निवासी तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।