कर रहे थे क्रिसमस पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ मुकदमा
देहरादून में जिला प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद होटलों में ऐसी पार्टी के आयोजन की सूचना मिल रही है। इसे लेकर डालनवाला पुलिस ने राजपुर रोड स्थित तीन होटल बार एवं रेस्टोरेंट में छापा मारा। छापे की कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान युवकों और युवतियों को घर भेजा गया। साथ ही रेस्टोरेंट स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देहरादून में जिला प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल की पार्टी, सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा। वहीं, क्रिसमस और नए साल की रात उत्तराखंड के छह शहरों देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर व काशीपुर में आतिशबाजी के लिए सिर्फ 35 मिनट की अनुमति है। इस दौरान भी ग्रीन पटाखे छोड़े जा सकते हैं।
वहीं, गुरुवार की रात थाना डालनवाला पुलिस ने रात्रि करीब 11:30 बजे बार एवं रेस्टोरेंट की चेकिंग की। इस दौरान राजपुर रोड स्थित तीन पिरामिड बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन होना पाया। पार्टी में मौजूद व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहने थे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस ने उक्त रेस्टोरेंट के मालिक धर्मेंद्र कुमार घिल्डियाल व शोभित अग्रवाल के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत थाना डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।