आइटीबीपी में भर्ती के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करने पर देहरादून में चार के खिलाफ मुकदमा
भारत तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने पर चार अभ्यर्थियों के खिलाफ देहरादून के बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र जमा किए।
आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून के नार्दन फ्रंटियर मुख्यालय में भर्ती सेल के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार की ओर से बसंत विहार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें बताया गया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में सिपाही व पशु परिवहन भर्ती की गई थी। इस दौरान चिकित्सा जांच 17 नवंबर 20 से 19 नवंबर 20 तक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में अनुर्तीण अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में पुनः मेडिकल परीक्षण कराने को कहा गया था। उन्हें अपने जिला अस्पताल से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट को नोडल कार्यालय उत्तरी सीमांत मुख्यालय आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून मे प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था।
आरोप है कि चार अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच सिविल अस्पताल भिवानी हरियाणा से कराई गई। उनके मेडिकल प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। सभी चारों अभ्यर्थी गुलाब सिंह पुत्र दीपचंद, अशोक कुमार पुत्र दलबीर सिंह, रोहित कुमार पुत्र राज कुमार, संजय कुमार पुत्र जयवीर सिंह हैं। सभी अभ्यर्थी भिवानी हरियाणा निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक सभी के विरुद्ध कूट रचना व धोखाधड़ी के अपराध में अभियोग पंजीकृत किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।