चकराता में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। इस दौरान एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतक उत्तरप्रदेश के पीलीभीत और बदायूं के बताए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि पीलीभीत के ग्राम राठ का रहने वाला कृष्ण पाल पुत्र रमेश सिंह, देहरादून के छिद्दरवाला में एक डेयरी में काम करता है। बुधवार सुबह उसके गांव से पांच दोस्त उसके मिलने छिद्दरवाला पहुंचे। इसके बाद सभी चकराता की ओर घूमने निकल गए। बुधवार की रात वे चकराता से विकासनगर की ओर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बीच चकराता छावनी क्षेत्र के जादूगर में घर से निकले सुभाष ने कार को खाई में गिरते देखा। सुभाष ने शोर मचाया और पड़ोसी अरविंद तोमर के साथ पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां खाई में तीन लोगों के शव मिले। तीन घायलों को सीएचसी चकराता में उपचार के लिए ले जाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुर्घटना में मृतकों के नाम फिलहाल पता नहीं चल पाए हैं। वहीं, हादसे में कृष्णपाल सिंह (21 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम राठ जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश, सौरभ (20 वर्ष) पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम वाला जिला बरेली उत्तर प्रदेश और सुनील कुमार (46 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल निवासी तुंगना, जिला बागपत उत्तर प्रदेश घायल हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।