चमोली जिले में कार खाई में गिरी, ग्राम प्रधान सहित दो की मौत, दो घायल
चमोली जिले में सोमवार की देर रात सड़क हादसे में ग्राम प्रधान सहित हो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल भी हुए। उनका उपचार गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू आपरेशन के लिए मौके पर पहुंची। तब तक गोविंद लाल (55 वर्ष) पुत्र चंदूलाल निवासी किरौली की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीन लोग घायल थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, ग्राम प्रधान दिनेश लाल (43 वर्ष) पुत्र गोविंद लाल ने जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। वहीं, मुकेश लाल (32 वर्ष) पुत्र दिनेश लाल निवासी गडोरा और संदीप लाल (37 वर्ष) पुत्र इंदू लाल निवासी किरूली को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।