बदरीनाथ हाईवे पर गंगा में गिरी कार, अभी पता नहीं कितने लोग थे सवार, रेस्क्यू टीम सर्च में जुटी
उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार की सुबह एक बड़े हादसे की सूचना है। कौडियाला के पास एक कार गंगा नदी में गिर गई। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है।
उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार की सुबह एक बड़े हादसे की सूचना है। कौडियाला के पास एक कार गंगा नदी में गिर गई। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है। ब्यासी से एसडीआरएफ की टीम मौके पर है और राहत बचाव कार्य में लगी है। वहीं एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर एक बैग और कुछ सामान भी मिला। साथ ही नदी किनारे दो मोबाइल और कार की नंबर प्लेट भी मिली है। मुनिकीरेती के थाना पुलिस के मुताबिक, गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। इससे रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है। घटनास्थल के समीप स्थित एक दुकानदार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि कार में कितने लोग सवार थे।




