देहरादून में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, चार लोग घायल
देहरादून में थानौ जौलीग्रांट मार्ग पर भानियावाला की ओर जा रही एक बिलोना कार के पेड़ से टकराने दो लोगों को मौत हो गई। वहीं, हादसे में चार लोग घायल हो गए। अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि उसके परखच्चे उड़ गए। घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून में शास्त्री नगर क्षेत्र के तेग बहादुर रोड देहरादून निवासी एक ही परिवार के सदस्य रायपुर थानो जौलीग्रांट होकर भानियावाला आ रहे थे। इस दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई। हादसे में विनोद भट्ट और मदन भट्ट की मौत हो गई। वहीं, नरोत्तम भट्ट, रमेश भट्ट, भगवती प्रसाद भट्ट और एक अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।