मथुरा से हरिद्वार पहुंची बारात में शामिल दो लोगों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
हरिद्वार में मथुरा से पहुंची बारात में शामिल दो लोगों को कार ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। घटना कनखल क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मथुरा से एक बरात शुक्रवार शाम कनखल आई थी। बरात दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बने श्यामसुंदर भवन में ठहरी थी। इसके बाहर सड़क किनारे रात करीब 12 बजे के समय राजाबाबू वर्मा व महेश वर्मा निवासीगण चौक बाजार, भरतपुर गेट, थाना कोतवाली, जिला मथुरा बात कर रहे थे। तभी देहरादून की ओर से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।