छावा की आंधी में उड़ गई कैप्टन अमेरिका, जानिए दोनों फिल्मों की कमाई
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/chavacap.png)
विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो चुकी है। वहीं, हॉलीवुड की मच अवेटेड मूवी कैप्टन अमेरिका का चौथा पार्ट यानी कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड भी इसी दिन सिनमाघरों में आई। दोनों फिल्मों की बात करें तो छावा फिल्म इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई। छावा की आंधी में कैप्टन अमेरिका गुम हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा की ओपनिंग पर कई बड़े रिकॉर्ड्स टूटते नजर आए। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म बनने के साथ ही विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई। शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने और छलांग लगाई और पहले दिन से ज्यादा कमाई की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/02/chava.png)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन छावा ने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 36.5 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके चलते फिल्म की दो दिनों की कमाई 67.5 करोड़ तक पहुंची है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो दिनों में 100 करोड़ पार होने की बात कही जा रही है। क्योंकि पहले दिन 50 करोड़ की दुनियाभर में कमाई फिल्म ने हासिल की थी। छावा को 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छावा के बारे में
फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को पर्दे पर उतारा है। उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर गजब किया है, तो वहीं आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैप्टन अमेरिका का चौथा पार्ट नहीं दिखा पाया ज्यादा कमाल
मार्वल कॉमिक्स के शौकीन के लिए बीता शुक्रवार 14 फरवरी को खास रहा, क्योंकि हॉलीवुड की मच अवेटेड मूवी कैप्टन अमेरिका का चौथा पार्ट यानी कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विदेशों के साथ भारत में भी इस सुपरहीरो के कम चाहने वाले नहीं हैं। फिर भी यदि छावा से तुलना की जाए तो इस फिल्म का दो दिन का कलेक्शन काफी कम रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ी कैप्टन अमेरिका
यूं तो हॉलीवुड फिल्मों का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज चलता है, लेकिन कैप्टन अमेरिका के साथ मामला थोड़ा उलटा हो गया है। इसकी वजह शायद विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) हो सकती है। कैप्टन अमेरिका छावा के साथ मुकाबला नहीं कर पा रहा है। पहले दिन जूलियस ओनाह के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म ने 4.3 करोड़ रुपये से खाता खोला था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीकेंड पर जहां फिल्मों की कमाई बढ़ती है, वहीं कैप्टन अमेरिका को लाखों की चपत लगी है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, एंथनी मैकी स्टारर मूवी का दूसरे दिन शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ रुपये रहा। अगर आंकड़े सही हुए तो कमाई में करीब 3 लाख रुपये की गिरावट आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म के बारे में
बात करें कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड की तो फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नए कैप्टन अमेरिका के रूप में एंथनी मैकी दिख रहे हैं। एंथनी सैम विल्सन की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक नापाक वैश्विक साजिश के पीछे का कारण पता लगाने के मिशन पर जुट जाता है। फिल्म में डैनी रैमीरेज, टिम ब्लेक नेल्सन, हैरिसन फोर्ड भी अहम भूमिका में हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/01/bhanu1-150x150-1.webp)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।