उत्तराखंड कांग्रेस के सभी उपाध्यक्षो को रामनगर बुलावा, कल प्रदेश प्रभारी लेंगे बैठक
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव ने राज्य कांग्रेस के तमाम प्रदेश उपाध्यक्षो को कल शाम 4:00 बजे तक रामनगर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी देवेंद्र यादव ने राज्य कांग्रेस के तमाम प्रदेश उपाध्यक्षो को कल शाम 11 अप्रैल को 4:00 बजे तक रामनगर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। जहां पर इन उपाध्यक्षों को इस विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान की तारीख 17 अप्रैल तक तैनात किए जाने के निर्देश दिए जाने वाले हैं।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने इस बीच राज्य सरकार की ओर से स्वाधीनता सेनानियों के राज्य के तमाम ग्राम पंचायतों में चित्र लगाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कोरी घोषणा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मांग की की स्वाधीनता सेनानियों के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में हुए शहीदों और जेल जाने वाले आंदोलनकारियों की भी तस्वीरें तमाम पंचायतों में लगाई जानी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले 4 साल में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की खोज खबर नही की थी, परंतु उम्मीद है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछली सरकार की गलतियों से सबक लेंगे और राज्य के तमाम पंचायत घरों में स्वाधीनता सेनानियों के साथ-साथ राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों और जेल जाने वाले आंदोलनकारियों और प्रमुख नेताओं की तस्वीरें भी राज्य की पंचायतों को सुशोभित करेंगे। उन्होंने इस बीच देवस्थानम बोर्ड के फैसले में आंशिक सुधार को अधूरा कदम बताया और कहा कि इस बोर्ड को तत्काल भंग कर दिया जाना चाहिए ।
उन्होंने गैरसैण कमिश्नरी के फैसले को रद्द किए जाने का भी स्वागत किया और कहा कि उम्मीद है मुख्यमंत्री अन्य विवेकशील फैसले भी समय से लेंगे। राज्य के सड़कों के नवनिर्माण पर जो लीपापोती मात्र की जा रही है उस पर भी सरकार की कड़ी दृष्टि रखेंगे। चुनाव को देखते हुए करोड़ों रुपए का खर्च लीपापोती में बर्बाद हो जाए और यह सड़कें एक बरसात भी ना सह पाए यह राज्य के लिए घातक सिद्ध होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।