उत्तराखंड में कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को कैबिनेट ने दी शिथिलता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की बैठक में आज चार अहम फैसले लिए गए। इसके तहत कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को कैबिनेट ने शिथिलता देने का फैसला लिया। साथ ही गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्री परिषद कर दिया गया। साथ ही कोरोनेशन अस्पताल स्थित फोर्टिज हेल्थ सेंटर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। इसका कार्यकाल समाप्त होने से गरीब लोगों को निजी अस्पताल में जाना पड़ता। जो कि उनके लिए काफी महंगा साबित होता। कैबिनेट ने कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार करके एक करोड़ की मंजूरी दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।