उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल ने ली बैठक, विधानसभा पहुंचे विद्यार्थी

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में आवास से संबंधित इन्वेस्टर्स के साथ बैठक ली। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आगामी 08 और 09 दिसम्बर 2023 को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन्वेस्टर्स समिट सफल रहे और जिसके माध्यम से राज्य में अधिक से अधिक निवेश हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के शुभारम्भ से समापन तक सभी इन्वेस्टर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित इन्वेस्टर्स से वार्ता कर उन्हें आ रही परेशानियों के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स का भाग लेना एवं इन्वेस्ट करना उत्तराखण्ड के विकास की दिशा में बढ़ता हुए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी इन्वेस्टर्स को निवेश करने के लिए अनुकुल वातावरण प्रदान करने की दिशा में कार्य करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आवास सुरेन्द्र एन पाण्डे, संयुक्त मुख्य प्रशासक आवास, प्रकाश चन्द्र दुम्का, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अन्य विभागीय अधिकारी, ग्राफिक एरा की तरफ से डॉ. सुभाष गुप्ता एवं विभिन्न कम्पनी के इन्वेस्टर्स उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा हरिद्वार के छात्र-छात्राओं का एक समूह शैक्षिक भ्रमण के लिए देहरादून स्थित विधानसभा में पहुंचा। इसमें कक्षा-8, कक्षा-9 तथा कक्षा-10 के छात्र-छात्राएं शामिल थे। बच्चों ने विधानसभा में सदन की कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कई प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर विधानसभा में मौजूद संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल भी बच्चों के साथ सदन में पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हें सदन की कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संसदीय कार्य मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक स्कूल द्वारा समय-समय पर इस तरह के शैक्षिक भ्रमणों को आयोजन किया जाना चाहिए। इस तरह के शैक्षिक भ्रमण छात्रों के बौद्धिक और सामाजिक स्तर को बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में आप में से अवश्य कोई न कोई इस सदन में बैठकर हमारे प्रदेश और देश के विकास से जुडे़ हुए कार्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।