कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल ने ऋषिकेश में योग सिटी बनाने को भूमि तलाशने के दिए निर्देश
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान ऋषिकेश में योग सिटी बनाने के लिए भूमि की तलाश कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए। शासकीय आवास पर हुई बैठक में डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश अंतराष्ट्रीय योग की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ वर्षभर योग जिज्ञासु, प्रशिक्षुओं की आमद रहती है। ऐसे में यहाँ योग सिटी विकसित की जानी है, जिससे योग के रूप में इसकी पहचान यथावत रहे। उन्होंने सचिव आवास को निर्देश दिए कि योग सिटी के लिए शीघ्र जमीन की तलाश की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की घटना का संज्ञान लेकर राज्य सरकार की ओर से कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई भी गतिमान है। कहा कि मानकों के रूप जिन भी कोचिंग सेंटर में कार्य नहीं हुआ है उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया को जारी रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कुल 10 टनल प्रोजेक्ट में से एक प्रोजेक्ट कैम्पटी फॉल को मंजूरी मिली है। बताया कि 07 प्रोजेक्ट की डीपीआर की प्रक्रिया गतिमान है, जबकि दो प्रोजेक्ट में तकनीकी सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर अपर सचिव आवास अतर सिंह भी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोटक महिन्द्रा बैंक के नेशनल प्रेजिडेंट नरेंद्र अग्रवाल ने प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान बैंक के विस्तारीकरण को लेकर वार्ता हुई। शासकीय आवास पर हुई मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि युवाओं के स्टार्टअप में बैंक अग्रणी भूमिका में योगदान प्रदान कर आगे आएं। कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बैंक अपनी शाखों का विस्तार करें, जिससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिकों को उसका लाभ मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैंक के रीजनल हेड अपूर्व मिनोचा ने कहा कि बैकिंग क्षेत्र में कोटक महिन्द्रा बैंक की अपनी कार्य शैली व व्यवहार के कारण विशिष्ट पहचान है। सर्किल हेड अनुज कपूर ने बताया हमारे लिए ग्राहक ही सर्वोपरि है उसकी सेवा में बैंक सदैव तत्पर रहता है। इस मौके पर स्टेंट हेड गवर्नमेंट बिजनेस उत्तराखंड शोभित अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।