जनवरी अंत तक दिल्ली में मिल सकते हैं कोरोना के 60 हजार प्रतिदिन नए केस, गृह मंत्रालय ले सकता है जल्द फैसला
देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है, उससे माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक एक दिन में 60 हजार तक नए केस मिल सकते हैं।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों में से करीब 75 मरीज़ ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित हैं। दिसंबर के आखिर हफ्ते से अब तक दिल्ली के अस्पतालों में 70 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर कोरोना के ऐसे मरीज थे जिन्हें कैंसर, हार्ट और लीवर की बीमारी थी। दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या में कुछ कमी आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19166 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 फीसद है। दिल्ली में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। 5 मई 2021 के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई। एक दिन पहले रविवार की शाम की रिपोर्ट में भी को भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 17 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में 9 जनवरी को 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।
निजी दफ्तर बंद
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने और कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है। दिल्ली के निजी दफ्तर अब पूरी तरह से बंद रहेंगे। यानी अब दिल्ली के निजी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) में काम करेंगे। DDMA ने मंगलवार को यह आदेश दिया है। हालांकि, कुछ सर्विसेज को उक्त पाबंदी से छूट दी गई है। इससे पहले सरकारी दफ्तर बंद कर दिए गए थे। वहीं, दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला भी एक दिन पूर्व लिया जा चुका है। डीडीएम के की बैठक में तय किया गया कि निजी दफ्तरों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। बैंकिंग के साथ ही आवश्यक सेवाओं पर ये व्यवस्था लागू नहीं होगी। कल से सारे दफ्तर बंद हो जाएंगे। ऐसे में दिल्ली सरकार भी धीरे धीरे लॉकडाउन की ओर बढ़ती जा रही है।
इन्हें मिली छूट, सेवा रहेंगी सुचारु
1. प्राइवेट बैंक
2. ज़रूरी सर्विस देने वाली कंपनियों के दफ्तर (इसकी अलग से सूची है)
3. इंश्योरेंस/मेडिक्लेम कंपनी
4. फार्मा कंपनियों के दफ्तर जिसमें प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंधन की जरूरत हो
5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियमित संस्थाएं या इंटरमीडियरी
6. सभी नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कॉरपोरेशन
7. सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थान
8. अगर अदालतें/ ट्रिब्यूनल या कमीशन खुले है तो वकीलों के दफ्तर
9. कोरियर सर्विस
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।