दुकान के सामने हंगामा कर लोगों को टोका तो पीटकर उतारा मौत के घाट
दुकान के आगे किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे लोगों को टोकना एक व्यावसायी को भारी पड़ गया। उन लोगों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। इस मामले में मृतक की पत्नी ने हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कलावती कालोनी निवासी भगीरथी सुयाल (38 वर्ष) नबाबी रोड पर आटो पार्ट्स की दुकान चलाते थे। गत रात उनकी दुकान के आगे कुछ लोग झगड़ रहे थे। इस पर उन्होंने टोका तो उन लोगों ने उसने ही विवाद शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद इस युवक लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे मिला था। मामले की सूचना देर रात ही पुलिस विभाग को मिल गई।
युवक की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर दी है। इसमें कहा गया कि शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। अज्ञात लोगों की मारपीट से पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे बेस चिकित्सालय ले जाया गया। जहां देर रात घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। व्यवसायी भगीरथ सुयाल की दुकान के आगे शुक्रवार की रात करीब 10 बजे क्षेत्र के ही पांच लोग आपस में किसी बात पर झगड़ रहे थे। व्यवसायी ने उन्हें झगड़ने से मना करते हुए वहां से जाने के लिए कहा। आरोप है कि व्यवसायी ने विवाद रोकने के लिए हेलमेट से एक पर वार भी किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।