मसूरी से देहरादून जा रही बस खाई में गिरी, दो की मौत, कई घायल, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू में जुटे
उत्तराखंड में मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग घायलों को खाई से बाहर निकालने में जुटे हैं। घायलों को मसूरी के अस्पताल भेजा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। फायर, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में लगी है। बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी। तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जगह दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई है। भारी जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि बस में 42 यात्री सवार थे। इनमें 19 को चोटें आई हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।