गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शुगर मिल में सुरक्षाकर्मी से चली गोली, दो अधिकारी घायल, एसएसपी के मुकदमा दर्ज करने के आदेश

उत्तराखंड के देहरादून में डोईवाला शुगर मिल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद मिल के सुरक्षाकर्मी की ओर से अचानक गोली चल गई। इससे कि शुगर मिल के अधिशासी निदेशक (इडी) व वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह घायल हो गए। इनका उपचार देहरादून के एक निजी अस्पताल में किया गया। इसके बाद वह पुनः शाम को शुगर मिल में लौटकर अपने कार्य निपटाने लगे। घटना में मिल के उप रसायनज्ञ राजवीर सिंह भी मामूली रूप घायल हुए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला शुगर मिल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाना था। उससे पूर्व लगभग 9.25 पर जब अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ध्वजारोहण प्रारंभ करने ही वाले थे कि उससे पूर्व ही उनके सामने कुछ दूरी पर खड़े हर्ष फायरिंग करने वाले सुरक्षाकर्मी ने 312 बोर बंदूक की गोली चला दी। बंदूक से गोली निकलते ही जमीन से टकराती हुई उसके छर्रे आसपास फैल गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें एक छर्रा अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट में नाभि के दाएं और लगा। वही एक छर्रा मिल के उप रसायनज्ञ राजवीर सिंह के आंख के पास से चेहरे को छूकर निकल गया। वही घटना में गोली का छर्रा पेट में लगने के बावजूद भी अधिशासी निदेशक ने किसी को इसका आभास नहीं होने दिया और दर्द सहते हुए भी समय से ध्वजारोहण किया। जिसके बाद राष्ट्रगान होने के पश्चात उन्होंने मिल कर्मियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं मिल प्रबंधन ने लापरवाही बरतने के मामले में उक्त सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। देर शाम गोली चलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मिल के उक्त सुरक्षाकर्मी सुभाष वर्मा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।