देहरादून में थानो संपर्क मार्ग पर टूटा पुल, वैकल्पिक मार्ग से चालू किया ट्रैफिक, कांग्रेस अध्यक्ष माहरा बोले-कमीशन का खेल

आज इस पुल का एक और हिस्सा नीचे गिर गया है। इससे दोनों तरफ से आवजाही बंद कर दी गई। कोई जन हानि की सूचना नहीं है। 2018 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भोपालपानी में आठ करोड़ की लागत से बनाए गए पुल में उद्घाटन से पहले ही दरारें आ गईं थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया निरीरण
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ध्वस्त पुल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कमीशन के खेल में गुणवत्ता फेल हो गई है। ना ना गुण है, ना गुणवत्ता, किनको सौंप दी है सत्ता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जर्जर पुल बीजेपी सरकार की ओर से की जा रही अवहेलना के साथ ही टूटे जनता की आस के पुलों की कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुल बनाते समय गुणवत्ता में समझौता किया गया। टूटने के बाद पुनः निर्माण में ढिलाई की गई। सरकार के नकारात्मक एवं लापरवाह रवैये के ऐसे ही सबूत हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।