ब्रिटेन के नए महाराज चार्ल्स का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव, नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं: धस्माना

उन्होंने बताया कि छह नवंबर 2013 को प्रिंस चार्ल्स के रूप में ब्रिटेन के नए महाराज अपनी पत्नी कैमिला के साथ नौ दिवसीय भारत के दौरे पर आए थे। वह उत्तराखंड भी पधारे थे, तब सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल उन्होंने प्रिंस चार्ल्स से एफआरआई देहरादून में मुलाकात की थी। इसकी तस्वीर सांझा करते हुए धस्माना ने बताया कि स्वभाव से विनम्र प्रिंस चार्ल्स ने उत्तराखंड के विकास व राज्य की विधानसभा के स्वरूप व रासजनैतिक गतिविधियों के बारे में अनेक बातें पूछीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि अगले दिन नरेन्द्र नगर के एक होटल में तत्कालीन मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित रात्रि भोज में भी प्रिंस चार्ल्स लोगों से बहुत आत्मीयता से मिले। धस्माना ने कहा कि अब नई भूमिका में वे भारत व उत्तराखंड पधारेंगे तो निश्चित रूप से भारत व ब्रिटेन के संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी। उन्होंने बताया कि उस समय मुलाकात के समय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तत्कालीन मंत्रियों में नवप्रभात, हरीश दुर्गापाल, बीजेपी नेता विजया बड़थ्वाल, सुंदर लाल मंद्रवाल भी शामिल थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।