एम्स ऋषिकेश में ब्रेस्ट कैंसर जनजागरूकता शिविर एक अक्टूबर से
शिविर के बाबत जानकारी देते हुए एकीकृत महिला कैंसर केन्द्र के प्रभारी व जनरल सर्जरी विभाग के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉक्टर फरहान उल हुदा ने बताया कि शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं को अस्पताल में अपने पंजीकरण के लिए एम्स के एकीकृत महिला कैंसर केन्द्र (आईबीसीसी) में आना होगा। यह पंजीकरण दैनिक तौर पर सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शिविर का संचालन अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य सभी कार्य दिवसों में 10 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उल्लेखनीय है कि एम्स ऋषिकेश में स्तन कैंसर की समस्या से जूझ रही महिलाओं की समस्या के समाधान के लिए एक विशेष यूनिट स्थापित की गयी है। एकीकृत महिला कैंसर केन्द्र (आईबीसीसी) के नाम से संचालित इस यूनिट में विशेष तौर से महिलाओं के स्तन कैंसर की समस्याओं का समुचित उपचार किया जाता है। एक अक्टूबर से आयोजित होने जा रहे शिविर में ऐसे मरीजों व उनके तीमारदारों को स्तन कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव व स्तन कैंसर स्व परीक्षण करने की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। विभाग की ओर से इस संबंध में 87913 35452 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।