उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मंथन किया गया। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे, राजेश धर्मानी, वीरेंद्र राठौड़, डा अजय कुमार मौजूद रहे। बैठक के बाद कमेटी से प्रदेश कांग्रेस की चुनाव से संबंधित विभिन्न कमेटी के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की ओर चर्चा की।
कांग्रेस उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की सूची तैयार कर रही है। 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व सतर्क है। टिकट के दावेदारों की विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़, जीतने की क्षमता, कार्यकर्त्ताओं में पैठ के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा को परखा जाना है। बीती 19 नवंबर को टिकट तय करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। कमेटी की बैठक में टिकट के फार्मूले पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय, सदस्य डा अजोय कुमार, सदस्य विरेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सहप्रभारी राजेश धर्माणी एवं सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय के अलावा प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, काजी निजामुददीन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा जीतराम, तिलकराज बेहड़, रणजीत सिंह रावत, भुवन कापडी, प्रकाश जोशी, नवप्रभात, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मयूख महर, मनीष खण्डूरी, आदेश चैहान, श्रीमती ममता राकेश, आर्येन्द्र शर्मा ने प्रतिभाग किया।
स्क्रीनिंग कमेटी के साथ कार्यकारी अध्यक्षगणों एवं जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की गई। इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया तथा स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरान्त आयोजित संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं, युवाओं के सशक्तीकरण पर फोकस रहेगा। उन्हें अपनी प्राथमिकता में रखेगी तथा सभी को पूरा सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर प्रदेश चुनाव समिति के विचारोपरान्त स्क्रीनिंग कमेटी छानबीन कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में टिकट वितरण से पूर्व गढ़वाल मण्डल एवं कुमाऊं मण्डल में शीघ्र ही अलग-अलग बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं की राय ली जायेगी। पत्रकार वार्ता में उपरोक्त वरिष्ठ नेताओं के अलावा एआईसीसी प्रवक्ता जरिता लैतफलांग एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि भी उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।