हिमालयन हॉस्पिटल में अस्थि रोगों की नई तकनीक को लेकर मंथन, विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
उद्घाटन सत्र को में डॉ.मुश्ताक अहमद ने संस्थान में हड्डी और जोड़ रोगों को लेकर विशेषज्ञों की संगोष्ठी के आयोजन को जनहित में बताया। प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने हड्डी रोगों के उपचार में प्रयोग होने वाली नवीनतम विधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से युवा अस्थि रोग विशेषज्ञों को लाभ होगाा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगोष्ठी आयोजन समिति के सचिव डॉ.अतुल अग्रवाल ने बताया कि संगोष्ठी में उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र व चंडीगढ़ के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा नई वैज्ञानिक तकनीक से ज्ञान बढ़ेगा, डॉक्टरों की दक्षता बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा हड्डी रोग से ग्रसित लोगों को मिल सकेगा। इस मौके पर डॉ.अशोष देवराड़ी, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. सीएस नौटियाल, डॉ. सुशीला शर्मा आदि फैकल्टी व विशेषज्ञ मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।