किशोरी गई थी सिलाई सीखने, हो गई हैवानियत की शिकार, बना दिया वीडियो, हत्या की दी धमकी

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वह बूटीक संचालिका के पास सिलाई सीखने जाती थी। बूटीक संचालिका की अनुपस्थिति में उसके भाई ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने उसका वीडियो बनाकर धमकाया कि यदि उसने किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा। आरोप है कि आरोपित युवक की मां ने भी उसे चाकू मारकर हत्या की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में आरोपी के मां ने बेटे का पक्ष लेते हुए किशोरी को हत्या की धमकी दे डाली। किशोरी के परिजन थाने पहुंचे और मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। पुलभट्टा थाना अंतर्गत रहने वाली एक किशोरी एक महिला के बुटीक में पिछले एक साल से सिलाई सीखने जा रही थी। कोविड कर्फ्यू के दौरान बुटीक संचालिका ने घर के प्रथम तल से ही काम शुरू कर दिया।
करीब दो माह पूर्व वह किसी काम से बाजार गई। आरोप है इसी दौरान बुटीक संचालिका के भाई मिसवाल कुरैशी पुत्र इकबाल ने किशोरी को पकड़ लिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाई। शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी। किशोरी ने आरोपित की मां को इस बारे में बताया तो उसने भी किसी को बताने पर चाकू मारकर हत्या कर देने की धमकी दी। आरोप है कि परिवार का सहयोग मिलने पर मिसवाल वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर आए दिन दुष्कर्म करने लगा। इधर, बदनाम हो जाने और धमकी की दहशत में गुमसुम रहने लगी।
स्वजनों से बेटी की हालत देख कर शक हुआ। विश्वास में लेकर पूछा तो उसने आपबीती सुना दी। इस पर पुलिस ने आरोपित मां-बेटे के खिलाफ पॉक्सो, धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। नाबालिग का मेडिकल करवा लिया गया है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।