मसूरी में बॉलीबुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बिगड़ी तबीयत, उनके सीन की शूटिंग रद्द

‘द कश्मीर फाइल्स’ वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मसूरी में रुके एक जमाने के सुपर स्टार और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं थे। इस पर मसूरी सिविल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम सेवाय होटल पहुंची और उनका परीक्षण कर दवा दी। उपचार के बाद उन्हें आराम बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मिथुन को उल्टी दस्त की शिकायत थी। मिथुन को एक फिल्म की शूटिंग के लिए लंढौर जाना था। तबीयत खराब होने की वजह से उनके सीन की शूटिंग को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
आज उनको लालटिब्बा-सिस्टर बाजार में शूटिंग में भाग लेना था, लेकिन उनकी तबीयत कुछ खराब होने के कारण वह शूटिंग में भाग नहीं ले पाएंगे। वेब सीरीज की शूटिंग के लिए गांधी चौक में बिल्डिंग का सेट तैयार किया गया है। जहां पर संभवतया देर रात को शूटिंग होनी है।
कश्मीरी हिंदुओं पर हिंसा को लेकर शूट की जा रही फिल्म के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग में वह सफेद लंबे बाल और दाढ़ी में बुजुर्ग की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में देहरादून के बाद अब मसूरी में शूटिंग चल रही है। इसके बाद ऋषिकेश में कुछ सीन फिल्माए जाएंगे।
इस फिल्म में अनुपम खेर भी भूमिका निभा रहे हैं। कश्मीर फाइल्स वेब सीरीज में अभिनेता अनुपम खेर भी पहले ही मसूरी पहुंच चुके हैं। अपने स्टाफ के साथ सेवाय होटल में ही ठहरे हैं। अनुपम ने अपने फेस बुक अकाउंट पर अपनी कंपनी के सीईओ और मैनेजर हरमन के साथ फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने हरमन को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
साथ ही फिल्म में उत्तराखंड के युवा कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया जा रहा है। इससे पहले दिसंबर महीने की शुरुआत में फिल्म एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हुए थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।