ट्रैकिंग के लिए उत्तरकाशी जा रहे पर्यटकों का बोलेरो वाहन खाई में गिरा, लगी आग, चालक सहित छह लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए जा रहे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चालक सहित सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा बुधवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे उस समय हुआ जब वाहन ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कमांद से पांच किमी पहले बोलेरो वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और कोटीगाड़ में अनियंत्रित होकर वाहन पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया। खाई में गिरते ही वाहन का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। वहां पर आलवेदर रोड में काम कर रहे श्रमिकों ने गाड़ी गिरते हुए देखी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई और हादसे की सूचना प्रशासन को दी। आग से वाहन के भीतर तीन लोग झुलस गए थे। तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे।
हादसे के बाद दुर्घटना में शिकार लोगों के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए थे। साथ आए यात्री कुशल ने बताया कि वह सभी कोलकाता के गंगोत्री माउंटेयरिंग क्लब के सदस्य हैं और गंगोत्री केदारताल ट्रैक के लिए आये थे। हर साल क्लब के सदस्य ट्रैकिंग के लिए उत्तरकाशी आते रहते हैं। बुधवार सुबह ही वह सभी ट्रेन से रायवाला पहुंचे और वहां से दो वाहनों में सवार होकर उत्तरकाशी के लिए निकले थे। मृतक में प्रदीप दास रेलवे में सेक्शन इंजीनियर थे और मदन मोहन कोलकाता में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत थे। जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मृतकों के नाम
-प्रदीप दास (47 वर्ष) पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल।
-नीलेश भुनिया (23 वर्ष) पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
-मदन मोहन भूनिया ( 61 वर्ष) पुत्र हरिपद भूनिया निवासी-19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
-झुमुर भूनिया (59 वर्ष) पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
-देवमाल्या देव नाथ (43 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल।
-आशीष (35 वर्ष) पुत्र प्रेम दास निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड (चालक)।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।