नौ फरवरी से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव जंगल में मिला, निकट जहर की शीशी मिलने से आत्महत्या की संभावना

जानकारी के मुताबिक वन विभाग की कोटा रेंज के भंडारपानी में वन कर्मी रुटीन गश्त पर जंगल में थे। वहां उन्होंने सड़क किनारे एक कार को लावारिस हालत में देखा। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के आसपास छानबीन की तो सड़क से कुछ ही मीटर दूर घने जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त पनियाली कठघरिया हल्द्वानी निवासी नवल बिष्ट के रूप में की। पुलिस ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर थे और नौ फरवरी से लापता थे। सूचना मिलने पर मृतक के पिता नैन सिंह बिष्ट और परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की है।
बताया जा रहा है कि नवल बिष्ट कुछ समय से काफी तनाव में थे। इसके चलते संभवत उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से जहरीले कीटनाशक पदार्थ भी मिले। एसएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम से ही वास्तविकता का पता चलेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।