हरिद्वार में खड़खड़ी के जंगल में पेड़ से लटके मिले युगल के शव, आत्महत्या की आशंका
हरिद्वार में खडखड़ी से लगे जंगल में करीब 200 मीटर अंदर एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव करीब एक सप्ताह पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों के आत्महत्या की आशंका जता रही है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात को खेमानंद मार्ग पर भीमगोड़ा के पास दुर्गंध आने पर कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। वनकर्मी छानबीन करते हुए जंगल में निकल पड़े। करीब 200 मीटर अंदर एक पेड़ पर एक युवती और युवक के शव लटके मिले। यह क्षेत्र राजाजी रिजर्व पार्क की हरद्विार रेंज में पड़ता है।
वन कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतारा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अलबत्ता, मौके से एक मोबाइल फोन और एक बैग में कुछ कपड़े तथा महिला का पहचान पत्र मिला है। पहचान पत्र पर महिला का नाम सरिता और पता रेवाड़ी, हरियाणा लिखा हुआ है। पुलिस दोनों के आत्महत्या की आशंका जता रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।