कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल 24 साल पहले से थे तैयार, ऐश्वर्या राय का किया था स्वाब टेस्ट
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल को आज से 24 साल पहले ही कोरोना जैसी बीमारी का अंदाजा हो चुका था। वह एक फिल्म में ऐश्वर्या राय का स्वाब टेस्ट करते नजर आए।
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल को आज से 24 साल पहले ही कोरोना जैसी बीमारी का अंदाजा हो चुका था। वह एक फिल्म में ऐश्वर्या राय का स्वाब टेस्ट करते नजर आए। वहीं, दूसरी फिल्म में सोशल डिस्टेंसिंग की बात करते हुए भी दिखे। इन दिनों उनकी फिल्मों के जोड़े गए सीन सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। यही नहीं, लोग कह रहे हैं कि क्या उन्हें इसका अंदाजा पहले से था।
कोविड 19 के केस फिर से बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसका शिकार हो रहे हैं। इस बीच बॉबी देओल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉबी के कुछ फिल्मों के सीन्स को जोड़कर बनाया है। इसमें बॉबी के कुछ सीन्स को शेयर करके बताया जा रहा है कि एक्टर को पहले से पता था कि कोविड से खुद को कैसे बचाएं। वीडियो की शुरुआत होती है बॉबी की फिल्म करीब से। इसमें वह कहते हैं कि वह ऐसी चीजें देख सकते हैं जो कोई और नहीं देख सकता।
इसमें एक सीन में बॉबी, ऐश्वर्या राय बच्चन की नाक में Q-tip डालते हैं जैसे इन दिनों आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए ऐसा किया जाता है। दूसरा क्लिप फिल्म दिल्लगी का है। इसमें बॉबी अपने बड़ा भाई सनी देओल को कहते हैं कि ना मुझे टच नहीं करना। एक सीन फिल्म बिच्छू का भी है जिसमें वह घर में रहने वाली बात को बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि- लॉर्ड बॉबी को पहले ही कोविड के बारे में पता था और उन्होंने हमें पूरी सावधानी बरतने के लिए भी कहा था।
बॉबी देओल के वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें 1997 में ही कोरोना वायरस का पता चल गया था। इतना ही नहीं, वह वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से लेकर ऐश्वर्या राय का स्वाब टेस्ट भी करते हुए नजर आए।
बॉबी देओल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। साथ ही फैंस को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह भी दी है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-अब तो दिशा-निर्देशों का पालन कर लो। वीडियो में बॉबी देओल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह देते हैं। इसके बाद वह अपने एक सीन में फेस मास्क लगाए तो कहीं क्वारंटीन रहने के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही एक क्लिप में वह हैंड वॉश भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।