ग्राफिक एरा में कल लगाया जाएगा रक्तदान का महाशिविर, एक साथ चार स्थानों पर बनाया जाएगा कीर्तिमान
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था ग्राफिक ऐरा में कल गुरुवार 19 मई को रक्तदान का महाशिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें एक साथ चार स्थानों पर रक्तदान के शिविर लगाकर कीर्तिमान बनाया जाएगा।
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था ग्राफिक ऐरा में कल गुरुवार 19 मई को रक्तदान का महाशिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें एक साथ चार स्थानों पर रक्तदान के शिविर लगाकर कीर्तिमान बनाया जाएगा। इसे लेकर संस्थान के शिक्षकों और छात्रों में उत्साह है। बेसहारा लोगों और घायलों की जीवन रक्षा के लिए इस महाशिविर के जरिये रक्त एकत्र किया जाएगा।रक्तदान शिविर में एकत्र होने वाला रक्त दून अस्पताल, महन्त इन्द्रेश अस्पताल, स्वामी राम अस्पताल जाली ग्रांट और आईएमए ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि ग्राफिक ऐरा पिछले कई सालों से रक्तदान का कीर्तिमान बना रहा है। यह रक्तदान शिविर देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में चार स्थानों में एक साथ चलेगा।




