ग्राफिक एरा अस्पताल में ब्लड डोनेशन, स्वास्थ्य को अच्छा बनाता है रक्तदानः डॉ रावत
विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने युवाओं से रक्तदान करके मानवता की सेवा करने का आह्वान किया। वे ग्राफिक एरा अस्पताल में रक्तदाता छात्रों को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने कहा कि रक्तदान जहां रक्त देने वालों के शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया को तेज करके स्वास्थ्य को अच्छा बनाता है, वहीं यह दूसरों की जीवन रक्षा का परम पुनीत कार्य भी करता है। डॉ रावत ने ग्राफिक एरा अस्पताल में रक्तदान करने वाले युवाओं से बातचीत भी की और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ रावत ने ग्राफिक एरा अस्पताल के ब्लड बैंक और सीटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण करके विशेषज्ञों से वहां अपनाई जाने वाली नई तकनीकों की जानकारी ली। अस्पताल में 42 छात्रों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने आये कई छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मायूस होकर लौटना पड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।