उत्तराखंड राज्य की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम नेशनल टूर्नामेंट खेलने को पुदुच्चेरी के लिए रवाना
उत्तराखंड राज्य की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम नेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए आज पुदुच्चेरी के लिए रवाना हो गई। पुदुच्चेरी में 11 से 15 फरवरी तक नागेश ट्राफी नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इसके लीग मैच खेलने के लिए राज्य की टीम रवाना हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पूर्व 23 जनवरी से राज्य की टीम का अभ्यास शिविर एनआइईईपीवीडी देहरादून एवं कसिगा स्कूल देहरादून के मैदान में आयोजित किया गया था। उत्तराखंड की टीम ग्रुप डी में खेलेगी। इसमें उत्तराखंड के अवाला पुदुच्चेरी , हरियाणा, गुजरात और मध्यम की टीमें शामिल हैं। लीग मैच में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम क्वार्टर फाइनल मैच खेलने मैच खेलने के लिए क्वालिफाई होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीम के कप्तान अमनदीप ने कहा कि टीम ने काफी कड़ी मेहनत की है। टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। उन्हें पूरा यकीन है कि टीम क्वार्टर फाइनल में जरूर पहुंचेगी। टीम को रवाना करने और शुभकामनाएं देने के लिए नेशनल फेडरेशन आफ द ब्लाइंड के महासचिव पीताबंर सिंह चौहान, एनआइईईपीवीडी स्थित आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी आशीष सिंह नेगी, बलबीर सिंह रावत एवं जयवीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।