काले हिरण के शिकारियों ने गोली मारकर की तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, तीन घायल
मध्य प्रदेश में काले हिरण के शिकारियों को घेरने पहुंची पुलिसकर्मियों पर शिकारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस मुठभेड़ में एक एसआइ सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गुना जिले के आरोन थाने के पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली कि पास के जंगल में कुछ शिकारी काले हिरण के शिकार के लिए रुके हुए हैं। इस पर 6 लोग उन्हें घेरने के लिए वहां पहुंचे। इसके बाद शिकारियों और पुलिस पार्टी का आमना-सामना हुआ। इसी दौरान शिकारियों की गोली से एसआइ राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव की मौत हो गई। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर आज सुबह 9.30 बजे से उच्चस्तरीय आपात बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। अब देखना ये होगा कि सरकार इस घटना को लेकर किस तरह के कद उठाती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।