बीजेपी की सच्चाई आई सामने, ये गरीबी नहीं गरीब को हटाना चाहते हैं: रवींद्र आंनद
केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडरों पर 50 रुपये बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बयान जारी करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि 50 रुपये वृद्धि के बाद घरेलू गैस सिलेंडर अब 1072 रुपये तक पहुंच गया है और बीते एक साल में करीब 250 रूपये की बढ़ोतरी घरेलू गैस सिलेंडर पर हुई है। जो वाकई में चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान में ऐसे लाखों परिवार हैं जिनकी महीने की आमदनी 10 हजार से 15 हजार रुपये प्रति माह है। ऐसे लोगों के लिए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाना महंगाई की मार मारने जैसा है। आप पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समय-समय पर यह कहा कि हम गरीबी को कम करेंगे और सुशासन देंगे। ये सिर्फ एक जुमला था, जिससे लोग अंजान नहीं हैं। बिना किसी चर्चा के सीधे घरेलू गैस पर 50 रूपये की बढ़ोतरी कहीं ना कहीं तानाशाही की ओर इशारा करता है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार लगातर महंगाई से जनता की कमर तोड़ रही है। आप पार्टी इन दाम को वापस लेने की मांग करने के साथ केन्द्र सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना करती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।