VIDEO: भाजपा के प्रदेश प्रभारी गौतम ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं पर की अभद्र टिप्पणियां, उत्तराखंड कांग्रेस ने कोतवाली में दी तहरीर
बैठक में दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा था कि- हमें 14 अगस्त 1947 को भी याद रखना चाहिए। उस समय नेहरू के पक्ष में कोई नहीं था। सब सरदार पटेल के पक्षधर थे, लेकिन देश के टुकडे हो गए और नेहरू प्रधानमंत्री बन गए। उस समय 10 लाख लोगों की शहादत हुई, केवल नेहरू की प्रधानमंत्री बनने की जिद के कारण। इसके बाद वह आगे भी नहीं रुके और उन्होंने कहा कि एक ओर मां और बेटे जमानत पर हैं दूसरी और प्रधानमंत्री की मां 10 बाई10 के कमरे में रहती हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, प्रियंका गांधी की शादी हिंदू से नहीं हुई है, लेकिन उन के परिजन अपने को ब्राह्मण घोषित करने का प्रयास कर रहे हैं। देश की जनता यह देख रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पप्पू बनना बंद करें और और जनता के मर्म समझे। दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि आज लड़ाई देश के जयचंदो से चल रही है।
दुष्यंत कुमार गौतम के इन बयानों को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरीमा माहरा दसोनी के लेटर पैड में की गई शिकायत में कांग्रेस के कई नेताओं ने हस्ताक्षक किए हैं। पलटन बाजार स्थित कोतवाली नगर में दी गई शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की ओर से दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियां की गई हैं। जो कि निराधार हैं। इससे पार्टी नेता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। साथ ही कांग्रेसजनों की भावनाओं को भी आहत किया गया। एक सभ्य समाज और राजनीतिक सूचिता का तकाजा है कि इस तरह की शब्दावली को संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने भाजपा के प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराने की मांग की। साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।